नैनीताल, नवम्बर 8 -- नैनीताल, संवाददाता। उत्तराखंड राज्य की रजत जयंती के अवसर पर जिला पर्यटन विकास विभाग, कुमांऊ मंडल विकास निगम और होटल एसोसिएशन का दो दिवसीय फूड फेस्टिवल शनिवार से शुरू हो गया है। जिसमें 16 होटल और रेस्टोरेंट के साथ कुविवि के छात्रों व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने प्रतिभाग किया। मंडुवे के बने उत्पाद लोगों ने खूब पसंद किए। डीएसए मैदान में आयोजित फूड फेस्टिवल का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या और पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने किया। इस फेस्टिवल में शहर के नमह रेडिसन, नैनी रिट्रीट, स्ट्रेलिंग नैनीताल, स्वीट अफेयर अल्मोड़ा, चेली आर्गेनिक फूड, जेनयम चा भीमताल, अनुपम रेस्टोरेंट, सुमित ऑर्गेनिक, केएमवीएन, मुस्कुटिया, जीवन वर्षाकाल, संगम समिति मनोरा पहाड़ी बाउल आदि ने प्रतिभाग किया। फेस्टिवल में सभी होटल और रेस्टोर...