बस्ती, मई 11 -- बस्ती। लक्ष्य के अनुसार खरीद नहीं होने पर एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, एसडीएम सदर शत्रुहन पाठक की टीम ने मंडी समिति परिसर में छापेमारी की। लगभग छह घंटे तक चली छापेमारी के दौरान गेहूं खरीद में आ रही समस्याओं को चिह्नित किया गया। खामियां मिलने पर एडीएम ने मौके पर संबंधित की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने कहा कि स्पष्ट है कि अधिकारी और खरीद केंद्र प्रभारी गेहूं खरीद के लिए अपेक्षित कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से गेहूं खरीद करने वाले आढ़तियों के विरूद्ध कार्रवाई करें और जुर्माना लगाए। एडीएम ने कार्रवाई करते हुए मंडी सहायक और मंडी इंस्पेक्टर के साथ खराब खरीद वाले केंद्र प्रभारियों और एसएमआई का वेतन रोका। उन्होंने कहा कि मंडी के कर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई के लिए शासन को संदर्भित कर दिया जाएगा। सल्टौआ संवाद के अ...