चित्रकूट, नवम्बर 26 -- चित्रकूट। संवाददाता डीएम पुलकित गर्ग ने बताया कि मंडी परिषद से जिले में किसानों के आवागमन की सुविधा एवं कृषि उत्पाद को मंडी स्थल तक पहुंचाने के उद्देश्य से 36 संपर्क मागों का निर्माण कराया गया है। प्रथम चरण में छह संपर्क मार्गों की मरम्मत के लिए स्वीकृति मिली है। जिनकी लंबाई 12.50 किमी व स्वीकृत लागत 259.91 लाख रुपये है। इनमें असोह से मझियार, सेमरा से धौनेहा व इसका अवशेष भाग, कर्वी-मऊ मार्ग से ददरी, प्रसिद्धपुर-सगवारा मार्ग से नंदी तलाब के पास से लोहदा अनुसूचित जाति की आबादी तक, गनीवा फार्म के आगे श्रमदान से लोहरुमा पुरुवा तक संपर्क मार्ग शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...