अमरोहा, मई 2 -- अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर राष्ट्र सेवी संगठन कार्यकर्ताओं की गोष्ठी हसनपुर क्षेत्र के गांव नगलिया मुंशी में होशियार सिंह के आवास पर आयोजित की गई। संयोजक कृष्ण कुमार शर्मा ने कहा कि किसी भी देश के निर्माण में श्रमिकों का योगदान अविस्मरणीय है। अन्नदाता किसान पोषण का काम करता है। आरोप लगाया कि वर्तमान में किसानों का मंडी समिति सचिव व अन्य कर्मी शोषण कर रहे हैं। किसान अपनी उपज का गेहूं महंगा होने के चलते आटा मिलों में बेचना चाहते हैं। वर्तमान में आटा मिलों में गेहूं का रेट 2525 रुपये नकद है जबकि सरकारी क्रय केंद्र पर 2425 रुपये प्रति कुंतल उधार है। जब अधिक रेट व नकद भुगतान के चलते किसान अपना गेहूं आटा मिलों पर बेचने जाता है तो मंडी कर्मियों द्वारा पकड़ कर जबरन सरकारी केंद्रों पर ले जाया जाता है। वहां प्रति बोरा 50 किलो पर 30...