हरिद्वार, जुलाई 5 -- ज्वालापुर मंडी समिति के सचिव पर एक मुस्लिम युवक के साथ धार्मिक आधार पर अभद्रता, गाली-गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। मामला सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो क्लिप ने मामले को और तूल दे दिया है। उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेकर डीएम को 15 दिन के भीतर जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि मामले की जांच के निर्देश दे दिए गए हैं। हिन्दुस्तान वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...