संभल, मई 21 -- प्रदेश में गेहूं खरीद का समय एक मार्च से 15 जून तक निर्धारित किया गया था। मंडी समिति में गेहूं खरीद के लिए नौ खरीद केंद्र बनाए गए थे। जिसमें सात खरीद केंद्र समय से पहले ही बंद हो गए हैं। जबकि दो संचालित है। इस बार अधिकारी भी गेहूं खरीद को लेकर लापरवाह दिखे। मंडी समिति में आरएफसी के दो, नैफैड के दो, दो एफसीआई, तीन पीसीएफ गेहूं खरीद केंद्र बनाए गए थे। जिसमें छह मंडी समिति में तथा तीन मंडी समिति से आगे क्रय विक्रय समिति में लगाए गए थे। इन खरीद केंद्रो पर एक मार्च से खरीद होनी थी। प्रदेश में खरीद की तैयारी पूरी न होने के कारण 15 मार्च से खरीद शुरू कराई गई थी। गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया था। गेहूं की खरीद की रफ्तार शुरू से ही धीमी रही। इसी का परिणाम है कि मंडी समिति में नैफैड के दो गेहूं खरी...