अमरोहा, अगस्त 24 -- सब्जी मंडी एसोसिएशन के अध्यक्ष सर्वेश चंद सैनी की अध्यक्षता में रविवार को मंडी समिति परिसर में बैठक हुई। इसमें मंडी समिति परिसर में बिजली, पानी और पेयजलापूर्ति की बदइंतजामी को लेकर पदाधिकारियों ने नाराजगी जताई। अध्यक्ष ने मंडी समिति में बिजली,पानी और पेयजलापूर्ति समेत सभी इंतजाम दुरुस्त करने की मंडी सचिव से मांग की। गुड़, सब्जी और फल मंडी में बड़े गेट लगवाने का मुद्दा उठाया। कहा कि किसान और व्यापारियों की सुविधा के लिए बिजनौर रोड पर अटल चौक के बराबर में मंडी समिति रोड लिखा बोर्ड लगवाया जाए। संचालन महामंत्री अर्जुन सिंह सैनी ने किया। इस दौरान राजेंद्र कुमार, जगदीश सिंह, जितेंद्र सैनी, अलीम उद्दीन राईनी, धर्मपाल सिंह, परमानंद सैनी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...