लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 10 -- नवीन मंडी समिति में धान के फसल की खरीद शुरू कर दी गई है। फसल लेकर पहुंचे हरीनगर निवासी किसान मनजीत सिंह हरी को मौजूद कर्मचारी ने फूलमाला पहनाते हुए मुंह मीठा करा कर सम्मानित किया। नवीन मंडी समिति में मार्केटिंग इंस्पेक्टर आदित्य कुमार सिंह ने किसान मनजीत सिंह को मुंह मीठा कराते हुए धान की भरी हुई ट्राली को कांटे पर तुलवाया। मार्केटिंग इंस्पेक्टर आदित्य कुमार सिंह ने बताया कि किसान को किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...