संभल, जून 4 -- संभल की नवीन मंडी समिति में गर्मी के मौसम में पानी की समस्या बनी हुई है। भीषण गर्मी में जहां किसानों और व्यापारियों को मक्का बिक्री के लिए रोजाना मंडी आना पड़ रहा है। वहीं यहां पानी और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव उन्हें भारी परेशानियों में डाल रहा है। मंडी समिति में फ्रिजर न चलने की वजह से गर्मी में किसानों को इधर उधर भटकना पड़ रहा है। उसके बाद किसानों व व्यापारियों की समस्या पर जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। मंडी परिसर में कुल पांच पानी के फ्रिजर लगे हुए हैं, लेकिन उनमें से तीन लंबे समय से खराब पड़े हैं। केवल दो फ्रिजर से ही हजारों किसान और व्यापारी अपनी प्यास बुझाने को मजबूर हैं। मंडी परिसर में लगे हैंडपंप भी किसी काम के नहीं हैं, क्योंकि उनका पानी पीने लायक नहीं है। इस कारण लोगों को या तो बाहर से पानी खरीदकर प...