पीलीभीत, नवम्बर 3 -- बीसलपुर। कृषि उत्पादन मंडी समिति में किसानों का सैकडों क्विंटल खुले आसमान के नीचे पड़ा हुआ है। धान को गोवंशीय व बंदर चट कर रहे हैं। वहीं किसान कई दिनों से अपना धान तुलवाने के लिये मंडी समिति में ही चारपाई डालकर राते गुजार रहे हैं। जिससे किसानों की सर्दी में स्वास्थ्य बिगड़ता जा रहा है। बीसलपुर मंडी समिति में चल रहे धान क्रय केंद्रों पर किसानों का धान सीधे खरीदा जाये इसके लिए अधिकारियों के द्वारा लगातार क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है ताकि किसानों को धान तुलवाने के लिए दिक्कतों का सामना न करना पड़े, लेकिन कई किसान दो सप्ताह से अधिक बीत जाने के बाद भी मंडी समिति में रातदिन डेरा डाले हुये हैं। गांव विलासपुर के बलजीत सिंह ने बताया कि वह 22 अक्टूबर को अपना धान लेकर एक क्रय केंद्र पर आए थे लेखपाल ने टोकन भी जारी कर दि...