संभल, अक्टूबर 4 -- मंडी समिति में धान व मोटे अनाज की खरीद के लिए पांच केंद्र बनाए गए हैं । धान के एक मोटे अनाज का खोला गया है । अभी तक धान का एक दाना भी खरीद केंद्र पर नहीं आया है । पांच केंन्द्र मे आरएफसी के दो और एक मोटे अनाज का, पीसीएस का एक, एक पीसीओ का बनाया गया है । एक अक्टूबर से खरीद की शुरुआत होनी थी, लेकिन दो दिन की छुट्टी के चलते तीन अक्तूबर से से केंद्र का शुभारंभ हुआ है । आरएफसी केंद्र प्रभारी शांति मोहन दीक्षित ने बताया कि इस वर्ष प्रशासन द्वारा बाजरे का समर्थन मूल्य 2775 और धान का 2369 निर्धारित किया गया हैं। अभी किसानों को सबसे ज्यादा सत्यापन में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। किसान को खसरा, खतौनी और आधार कार्ड केंद्र पर लाना अनिवार्य है। धान की सफाई के लिए पांच क्लस्टर 2000 बोरे बारदाना प्राप्त हुआ है ।

हिंदी हिन्दुस्ता...