हमीरपुर, अक्टूबर 12 -- कुरारा, संवाददाता। कृषि उत्पादन मंडी समिति में ज्वार व बाजरा के सरकारी केंद्र खुल गए है। केंद्र प्रभारी द्वारा क्रय केंद्र में बैनर लगाया गया है तथा किसानों को अपना उत्पाद ज्वार, बाजरा की बिक्री के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। कृषि उत्पादन मंडी समिति में सरकारी दर पर ज्वार व बाजरा की खरीद के लिए केंद्र खुल गए है। दोनो केंद्र में बैनर लग गए है। ज्वार केंद्र प्रभारी अपर्णा अवस्थी ने बताया कि एक अक्टूबर से 31 दिसंबर तक केंद्र में सरकारी दर पर ज्वार की खरीद की जाएगी। इसकी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। बाजरा क्रय केंद्र के प्रभारी गिरजानाथ तिवारी ने बताया कि सरकारी दर पर बाजरा की खरीद की जाएगी। एक अक्टूबर से 31 दिसंबर तक केंद्र में बाजरा की खरीद की जाएगी। इस वर्ष ज्वार का सरकारी समर्थन मूल्य हाइब्रिड ज्वार 3699 प्रति क...