पीलीभीत, नवम्बर 19 -- बीसलपुर। कृषि उत्पादन मंडी समिति में खराब पड़ा इंडिका मार्का हैंडपंप सही न कराए जाने से भड़के लोगों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। एसडीएम से हैंडपंप सही कराए जाने की मांग की। बीसलपुर कृषि उत्पादन मंडी समिति में इस समय किसान अपना धान लेकर आ रहे हैं। ऐसे में सरकारी हैंडपंप खराब पड़ा हुआ है। जिसके कारण पानी की किल्लत से पल्लेदारों व किसानों को जूझना पड़ रहा है। खराब पड़ा हैंडपंप सही न कराए जाने से भड़के लोगों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। एसडीएम से तत्काल हैंडपंप सही कराए जाने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में अमन बेग, प्रमोद कुमार, मनमोहन, योगेश कुमार, भुलई, त्रिलोकी, विरजू, सुभाष सहित कई लोग शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...