पीलीभीत, जुलाई 13 -- पीलीभीत,संवाददाता। करणी सेना के जिलाध्यक्ष की कार से हुई टक्कर के मामले में दर्ज मुकदमे में दरोगा पर धमकाने का आरोप लगाते हुए करणी सेना ने मंडी समिति में एकत्र होकर हंगामा किया। करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों ने दरोगा के निलंबन की मांग की। कहा कि जिलाध्यक्ष के खिलाफ सुनगढ़ी पुलिस ने इकतरफा कार्रवाई की है। हंगामे की सूचना पर सीओ सिटी के नेतृत्व में तीन थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। सीओ सिटी ने करणी सेना द्वारा दिए गए ज्ञापन में की गई मांगों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया,तब जाकर मामला शांत हुआ। शनिवार को राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह के नेतृत्व में करणी सेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मंडी समिति में एकत्र हुए। उनका कहना था कि थाना सुनगढ़ी में दरोगा केपी सिंह की तहरीर पर उनके खिलाफ...