पीलीभीत, नवम्बर 8 -- बीसलपुर। कृषि उत्पादन मंडी समिति में धान क्रय केंद्र पर आढ़तों से धान लेकर आईं तीन ट्रैक्टर-ट्रालियों को पकड़ लिया गया। मंडी सचिव व केंद्र प्रभारी ने तीनों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। बीसलपुर कृषि उत्पादन मंडी समिति में किसानों का सैकड़ों कुंतल धान खुले आसमान के नीचे पड़ा हुआ हैं। किसान कई-कई दिनों से धान तौल के लिए मंडी में डेरा डाले हुए हैं। पर बिचौलिए सक्रिय हैं। बड़ी संख्या में ट्रैक्टर ट्रालियां धान भरकर मंडी समिति के बाहर खड़ी हैं। मंडी सचिव नाजिम अली के नेतृत्व में सचल दल ने तीन ट्रालियों को पकड़ लिया। जिसमें ट्रैक्टर ट्रालियों का नंबर अंकित नहीं था। पकड़े गए ट्रैक्टर चालक शाहजहांपुर के तहारपुर के आर्यन सिंह पुत्र उमेश सिंह का पंजीकरण रविंद्र सिंह पुत्र बाबू सिंह के नाम से था। कोई भी मौजू...