संभल, मार्च 3 -- कृषि उत्पादन मंडी समिति में आवारा गौवंशीय पशुओं का आतंक बना हुआ है। यह पशु दुकानदारों को नुकसान पहुंचा रहे और किसानों व व्यापारियों पर हमलावर है। इससे मंडी के व्यापारी व किसान काफी परेशान है।मंडी समिति स्थित फल एवं मंडी समिति में आवारा व पालतू गौवंशीय पशुओं का आतंक बना हुआ है। यह सुबह से लेकर दोपहर तक फल सब्जी मंडी में रहते हैं। यह बेखौफ को भीड़ में घूमते है। इन्हें हटाने व मारने पर हमलावर हो जाते है। दुकानदारों की सब्जी व फलों में मुंह मारकर उन्हें बेकार कर देते है। इसके कारण किसानों व व्यापारियों में भय का वातावरण बना रहता है। अगर कभी दो सांडों में लडाई हो जाती है तो कई दुकानों की सब्जी आदि बेकार हो जाती है। दोपहर 12 बजे सब्जी व फल मंडी खत्म् हो जाने के बाद यह अनाज मंडी का रुख करते है और यहां पर किसानों की फसल को खाकर न...