मुरादाबाद, जनवरी 16 -- मुरादाबाद। मझोला स्थित मंडी समिति को प्रशासन ने माह में दो दिन बंद करने का आदेश जारी किया है। इसमें मंडी में काम करने वाले आढ़तियों का एक धड़ा महीने की पंद्रह तारीख को मंडी खोलने पर अड़ा है। तर्क दिया है कि प्रशासन का आदेश नियम विरुद्ध व मंडी के आढ़ती पल्लेदारों के हितों के विरुद्ध है। मुरादाबाद आढ़ती (व्यापारी) संगठन ने कहा है उन्होंने नियमावली को मेल कर मंडी समिति के अफसरों को भेजा था पर उसका कोई जवाब नहीं मिला। आरोप लगाया कि मंडी प्रशासन मनमाना तरीका अपना रहा है। मंडी को हर महीने की 15 तारीख को बंद रखने का आदेश मंडी नियामवली के विरुद्ध है। जो किसानों, आढ़तियों, व्यापारियों एवं मंडी से जुड़े श्रमिक वर्ग के हितों के पूर्णतः प्रतिकूल है। वर्तमान में मंडी के अधिकांश आढ़ती एवं व्यापारी हर माह 15 तारीख को भी मंडी संचाल...