एटा, अक्टूबर 12 -- रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला का मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजेन्द्र प्रसाद ने अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगला पोता, अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मंडी समिति का निरीक्षण किया। निरीक्षण में नगला पोता के चिकित्सा अधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमार, एएनएम अनुपस्थित मिली। जिनका एक दिन का वेतन रोकने के सीएमओ ने निर्देश दिये हैं। फार्मासिस्ट शैलेश कुमार दवा वितरण कर रहे। उनका स्टॉक रजिस्टर पूर्ण पाया गया। एएनएम भी मेले में उपस्थित नहीं मिली। स्टाफ नर्स से मुख्य चिकित्सा अधिकारीन ने पत्रावली मांगी। पत्रावली में प्रसव रजिस्टर सहित अन्य पत्रावलियां अपूर्ण मिली। जिस पर सीएमओ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी अनुपस्थित कर्मचारी, चिकित्सा अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा है। इसके बाद मंडी समिति अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य के...