फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 2 -- कायमगंज, संवाददाता नगर की कंपिल रोड स्थित मंडी समिति के गेट पर मंगलवार को अचानक सांडों की भिड़ंत में व्यापारी नेता के मुनीम चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सीएचसी से उच्चचिकित्सा के लिए रेफर कर दिया गया है। रायपुर के रामनगर गांव निवासी रामलड़ैते व्यापार मंडल के नेता संजय गुप्ता के मंडी समिति स्थित गल्ला प्रतिष्ठान पर मुनीम हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वह गल्ला मंडी से होकर गुजर रहे थे कि तभी दो सांड आपस में भिड़ गए। तेज रफ्तार में भागते हुए सांडों की चपेट में आने से वह सड़क पर गिर पड़े और घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह उन्हें सांडों से बचाकर सुरक्षित किया। घटना की जानकारी व्यापारी नेता को दी गई, जो तुरंत पहुंचे और घायल मुनीम को नगर के अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक इलाज के ...