मुरादाबाद, अक्टूबर 23 -- विधानसभा क्षेत्र बिलारी में हसनपुर पटटी के रकबे में मंडी समिति खुलवाने की मांग को लेकर सपा विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने नबंवर माह में क्षेत्र में पदयात्रा करने का निर्णय लिया। सपा विधायक कई बार प्रदेश विधानसभा में भी इस मांग को उठा चुके हैं। शासन स्तर से बिलारी में मुरादाबाद की उपमंडी स्थल को मंजूरी मिलने के बाद भी आरक्षित भूमि में मंडी समिति नहीं खुल पाई है। बिलारी विधानसभा क्षेत्र में मंडी समिति खोले जाने की यहां की जनता की मांग काफी पुरानी है। उद्योग व्यापार मंडल बिलारी के अध्यक्ष संजय जैन का कहना है कि बिलारी में मंडी समिति खुल जाने का सीधा लाभ यहां के किसानों और व्यापारियों को मिलेगा। बिलारी विधानसभा के पहले विधायक बने हाजी मोहम्मद इरफान ने सबसे पहले दस जून 2015 को प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश य...