मुरादाबाद, अप्रैल 19 -- मुरादाबाद मंडी समिति में अतिक्रमण हटाने के हंगामे के बाद अच्छी खबर है कि यहां बदलाव दिखेगा। साफ सफाई के साथ मंडी समिति में ड्रेनेज की समस्या हल होगी। साथ ही 250 नई दुकानों को मंजूरी की उम्मीद है। पुरानी जर्जर दुकानों को रंग रोगन कर तैयार किया जाएगा। शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। वर्तमान में मंडी समिति में 265 दुकाने हैं जिसमें अधिकांश जर्जर हैं। इन दुकानों को संवारने के लिए मंडी की सभापति किंशुक श्रीवास्तव और मंडी सचिव की ओर से प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया है। करीब 45 वर्ष पुरानी मंडी समिति में दुकानों से लेकर नीलामी चबूतरे तक सभी की हालत खराब है। मंडी समिति में बाउंड्रीवाल की मरम्मत का भी प्रस्ताव बना कर भेजा गया है। इसके साथ ही छायादार नीलामी चबूतरों की भी मरम्मत होगी। अतिथि गृह, कृषक विश्राम गृह की पुताई का भी कार...