लखनऊ, सितम्बर 19 -- लखनऊ। लखनऊ में मंडी परिषद को दुकानों की नीलामी से कुल 3 करोड़ 4 लाख 60 हजार रुपये का राजस्व मिला। यह नीलामी प्रक्रिया मंडी परिषद के उपनिदेशक की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में संपन्न हुई। नीलामी में विभिन्न मंडियों की कुल 7 दुकानें और 2 कियोस्क का आवंटन किया गया। नवीन मंडी स्थल (सीतापुर रोड), फल खंड में 'सी' श्रेणी की दो दुकानें 60.20 लाख रुपये में आवंटित की गईं। उपमंडी स्थल (मलिहाबाद) में दो दुकानों की नीलामी 44.40 लाख रुपये में हुई। पुष्प मंडी (गोमतीनगर) में किसान बाजार में स्थित इस मंडी में तीन दुकानें 1 करोड़ 55 लाख 90 हजार रुपये में और दो कियोस्क 44 लाख 10 हजार रुपये में आवंटित किए गए। इस नीलामी के दौरान अपर जिलाधिकारी और मंडी समिति के सचिव भी मौजूद रहे। राहत आयुक्त कार्यालय ने एक दिवसीय स...