संभल, दिसम्बर 8 -- शहर के पुराने बाईपास अशोक नगर के पास आए दिन कूड़े के ढेर में आग लगा दी जाती हैं। जिससे स्थानीय लोगों को खासी परेशानी होती। स्थानीय लोग व नगरपालिका एक दूसरे पर कूड़े के ढेर में आग लगाए जाने का आरोप लगा रहे हैं। पुराने बाईपास से मंडी की ओर आने वाले रोड पर अशोक नगर के पास सड़क कूड़ा डाला जा रहा जा रहा है । इसके बाद उसमें आग लगा दी जाती है । इससे वहां पर लगने वाले ठेले खोमचे वालों को बहुत परेशानी होती है । ठेले वालों ने बताया कि यहां पर पूरे मोहल्ले का कूड़ा पड़ता है । ग्राम पंचायत में कोई भी सफाई कर्मचारी नहीं है, तो लोग यहीं पर कूड़ा डालते हैं । और आग लगवा देते हैं । जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पालिका की डॉट टू डोर कलेक्शन का वाहन यहाँ आता है और कूड़ा डालकर उसके कर्मचारी आग लगा देते हैं। जिससे यहां पर लोगों को का...