अमरोहा, अगस्त 7 -- तहसील कार्यालय पिछले कई वर्ष से मंडी समिति के अस्थायी भवन में चल रहा है। यहां अधिवक्ताओं को बैठने के लिए समुचित व्यवस्था तक नहीं है। अधिवक्ता खुद टीन शेड डालकर बैठते हैं, जो बरसात में टपकती है और गर्मी के मौसम में धूप से तप जाती है। इसके नीचे बैठना मुश्किल हो जाता है। सर्दी व पाले में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मंडी में बहुतायत में रहने वाले बंदरों के झुंड भी खासा नुकसान पहुंचाते हैं। अधिवक्ताओं द्वारा बार-बार गुहार लगाए जाने के बाद भी तहसील करनपुर के नजदीक बने नए भवन में शिफ्ट नहीं हो रही है। अमरोहा मार्ग किनारे शहर से सटे करनपुर गांव के नजदीक तहसील के नए भवन का निर्माण कार्य 25 जून 2021 को शुरू हुआ था। करीब 9.50 करोड़ की लागत से गत वर्ष भवन बनकर तैयार हो चुका है। इसमें आवासीय भवन भी बने हैं। अधिवक्ताओं के चैंब...