कुशीनगर, अप्रैल 22 -- कुशीनगर। निज संवाददाता जनपद मुख्यालय पर निर्माणाधीन मंडी समिति के चालू होने का अभी इंतजार करना होगा। क्योंकि जून तक इसका निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सकेगा। कुछ भवन भी यहां बनाए जाने हैं, जिनके निर्माण में समय लग रहा है। देर से ही सही, लेकिन जिस दिन सदर तहसील क्षेत्र के सोहरौना में कृषि उत्पादन मंडी समिति बनकर तैयार होगी, वह कई सुविधाओं से लैस होगी। अभी इसके चहारदीवारी, मिट्टी भराई और गेट निर्माण, चबूतरा निर्माण आदि का काम हुआ है, लेकिन आने वाले दिनों में यहां गेस्ट हाउस, किसानों के लिए विश्रामगृह, कैंटीन और स्वागत कक्ष भी बनाया जाएगा। इसके लिए प्रभारी मंत्री ने विभाग को निर्देश दे रखा है। इस जिले को वजूद में आए 30 साल बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक जनपद मुख्यालय पर कृषि उत्पादन मंडी समिति का निर्माण पूर्ण नहीं हो, पाया है...