अंबेडकर नगर, नवम्बर 4 -- अम्बेडकरनगर। नवीन मंडी सिझौली में संचालित केन्द्रों पर किसानों की भीड़ जुटना शुरू हो गया है। खाद्य विभाग के आठ, पीसीएफ एवं मंडी समिति के एक-एक केन्द्रों को मिलाकर 16 किसानों का 582.80 कुन्तल खरीद किया गया। डीएफएमओ गोरखनाथ ने बताया कि ग्रामीणांचल के केन्द्रों पर शीघ्र ही खरीद शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी तक 8019 किसान धान बेंचने के लिए खाद्य विभाग के पोर्टल पर पंजीयन करा चुके हैं। धान बेंचने के लिए किसानों से शीघ्र पंजीयन कराने का आ"ान भी किया है जिससे उन्हें उपज का वाजिब मूल्य मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...