सहारनपुर, अप्रैल 28 -- बेहट मंडी समिति के अधिकारियों द्वारा गेहूं लेकर हरियाणा जा रहे किसानों की ट्रैक्टर-ट्रॉलियां रोकने और अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए भारतीय किसान यूनियन क्रांति के कार्यकताओं ने हंगामा करते हुए धरने पर बैठ गए। सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार और मंडी समिति के अधिकारी धरनास्थल पर पहुंचे और समझा बुझाकर किसानों का धरना समाप्त कराया। मामला शनिवार की देर शाम का है, कुछ किसान अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में गेहूं भरकर पड़ोसी राज्य हरियाणा में जा रहे थे। जिन्हें मंडी समिति के अधिकारियों ने रोक लिया और बेहट मंडी में गेहूं बेचने की बात कही। इस बात को लेकर किसानों और अधिकारियों के बीच गहमागहमी हो गई। खबर मिलते ही भारतीय किसान यूनियन क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रतिनिधि आशीष सैनी, प्रदेश अध्यक्ष सोनू धीमान, प्रदेश सचिव रिंकू आदि ...