मुरादाबाद, नवम्बर 21 -- मंडी समिति के डिप्टी डायरेक्टर शिव कुमार राघव ने शुक्रवार को मंडी समिति का औचक निरीक्षण किया ,तो उन्होंने संजीव कुमार और मंडी इंस्पेक्टर को 40 दुकानों के साथ ही सार्वजनिक शौचालय, बाउंड्री निर्माण के प्रस्ताव को भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने मंडी परिसर में व्यापारियों को अधिक से अधिक सुविधाएं देने और मंडी परिसर में पकड़े गए वाहनों से सही से खड़ा कराने के निर्देश दिए ,जिससे व्यापारियों को परेशानी न हो। इस दौरान उन्होंने धान क्रय केंद्र का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि व्यापारियों की जो भी मांग हो, उसे पूरी गंभीरता से लेकर अवगत कराएं ताकि व्यापारियों को मंडी परिसर में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...