पीलीभीत, सितम्बर 13 -- पूरनपुर। सिकरहना जाने वाला एक किमी मार्ग क्षतिग्रस्त होने से राहगीरों का आवागमन मुश्किल है। ग्राम प्रधान ने सड़क की मरम्मत और गांव में बारात घर बनवाने की डीएम से मांग के बाद कवायद शुरु हुई है। डीएम ने मंडी समिति को खस्ता हाल सड़क की मरमत कराने का निर्देश दिया है। मंडी समिति शीघ्र ही इस सड़क की मरम्मत कराएगी। पूरनपुर बंडा मार्ग से सिकरहना गांव जाने के लिए एक किमी सड़क वर्ष 1996- 97 में पुवायां मंडी समिति ने बनवाया था। उस समय यह क्षेत्र जनपद शाहजहांपुर के अंतर्गत आता था। अब यह गांव पीलीभीत जिले से जुड़ा हुआ है। एक किमी मार्ग पूरी तरह जर्जर हो चुका है। इससे ग्रामीणों का निकलना दूभर है। ग्राम प्रधान खेमकरन ने डीएम को पत्र भेजकर सड़क की मरम्मत कराने और गांव में एक बारात घर बनवाने की मांग की थी। डीएम ने पत्र का संज्ञान ले...