काशीपुर, जून 13 -- प्रदेश की मंडी समितियों में सभापति, उपसभापति जल्द ही बैठेंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री से वार्ता की जा रही है। बता दें कि दिसंबर 2023 में प्रदेश की मंडी समितियों के सभापति और उप सभापतियों का कार्यकाल समाप्त हो गया है। समितियां प्रशासकों के हवाले है। इसके चलते क्षेत्रों में विकास कार्यों की गति धीमी हो गई है। गांव मेघावाला आए कृषि मंत्री गणेश जोशी हिन्दुस्तान से रू-ब-रू हुए। उन्होंने मंडी समितियों में सभापति, उपसभापतियों के पद खाली होने के सवाल पर कहा कि वह इस मामले में सीएम से वार्ता कर रहे हैं। शीघ्र ही समितियों में सभापति, उपसभापति बैठाए जाएंगे। भोगपुर डाम को राजस्व ग्राम घोषित करने को सौंपा पत्र जसपुर। मेघावाला,भरतपुर मंडल के महामंत्री हरप्रीत हैप्पी ने प्रभारी मंत्री गणेश जोशी को भोगपुर डाम को राजस्व ग्राम घोषित करने को...