लखीमपुरखीरी, मार्च 6 -- लखीमपुर। राजापुर स्थित नवीन मंडी में महेवागंज निवासी एक बुजुर्ग सब्जी बेचने गया था। मंडी समिति में जब वह अपनी सब्जी को कांटे पर तौल रहा था। तभी उसके पीछे सांडों में करारी भिड़ंत हो गई। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले सांड ने बुजुर्ग को पटक दिया और उसके उपर से पैर रखकर निकल गया। हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली सदर क्षेत्र के महेवागंज सिंगारपुर निवासी 56 वर्षीय अब्दुल वाहिद उर्फ पप्पू राजापुर स्थित नवीन मंडी में सब्जी बेचने के लिए पहुंचे थे। बताते हैं कि अब्दुल वाहिद ने अपने में मटर, फूलगोभी इत्यादि सब्जियों की खेती कर रखी है। ऐसे में वह मंडी सब्जी बेचने जाया करते थे। रोज की तरह गुरूवार को भी दोपहर करीब 11 बजे वह सब्जी बेचने के लिए सब्जी के फड़ ...