मुरादाबाद, जुलाई 29 -- मुरादाबाद मंडी समिति के सचिव ने मुरादाबाद के एक सत्ताधारी विधायक पर कमरा बंद करके मारपीट का आरोप लगाया है। वाकया सोमवार की दोपहर का है। मंडी सचिव संजीव कुमार का आरोप है कि मंडी में अतिक्रमण नहीं हटाने को लेकर एक व्यक्ति (व्यापारी) पहले उनके यहां पहुंचे और किसी विधायक से फोन पर बात करवाई। विधायक ने फोन पर धमकाया और कहा वहीं आकर सबक सिखाता हूं। इसके बाद पंद्रह बीस लोग पहुंचे और कमरा बंद करके मारपीट की। पुलिस ने कहा है कि मंडी सचिव की शिकायत मिली है जांच की जा रही है। जांच में जो आएगा कार्रवाई होगी। मामला नगर विधायक से जुड़ा बताया गया। नगर विधायक ने अपनी सफाई में कहा कि मैं तो वहां गया ही नहीं। विधायक का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह मंडी समिति में जाते दिख रहे हैं पर यह वीडियो कब का है कह नहीं ...