रामपुर, मार्च 4 -- बिलासपुर। मंडी समिति में हो रही बिजली चोरी को लेकर सचिव ने मंडी के 180 आढ़तियों को नोटिस थमा दिया है। साथ ही बिजली का भुगतान न करने पर मंडी अधिकारियों ने कार्रवाई की चेतावनी दी है। नैनीताल हाईवे स्थित तराई क्षेत्र की नवीन मंडी अनाज की खरीद फरोख्त में प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। लेकिन, इस मंडी में मौजूद व्यापारियों पर आए दिन बिजली चोरी जैसे गंभीर आरोप लगते रहते हैं। पूर्व में भी बिजली कर्मियों ने सचिव से मंडी परिसर में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी किए जाने का आरोप लगाया था। कर्मचारियों का आरोप था कि मंडी में बिना बिजली का मीटर लगाए व्यापारी एयरकंडीशनर चला रहे हैं। सीमा से अधिक बिजली खपत की जा रही है। इसे तुरंत रोका जाए। बिजली विभाग की इस मांग पर मंडी सचिव सोमेंदु कौशिक ने संज्ञान लिया और मामले से संबंधित अधिकारियों को अवगत ...