अमरोहा, जुलाई 16 -- शहर के मंडी समिति परिसर में जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए ज्ञान प्रकाश फाउंडेशन की ज्ञानी की रसोई का मंगलवार को मंडी समिति सचिव अरिवंद कुमार ने शुभारंभ किया। इस दौरान एसडीएम नौगावां सादात व मंडी समिति की सभापति सुनीता सिंह ने कहा कि रसोई फाउंडेशन की सराहनीय पहल है। इस तरह के जन कल्याणकारी कार्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रेरणादायक होते हैं। मंडी सचिव अरविंद कुमार ने कहा कि रसोई से मंडी परिसर में आने वाले मजदूरों और जरूरतमंदों को काफी राहत मिलेगी। इसमें मंडी प्रशासन भी सहयोग करेगा। फाउंडेशन अध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा कि रसोई का उद्देश्य केवल भोजन उपलब्ध कराना ही नहीं, बल्कि समाज में सम्मानपूर्वक जीवन जीने की भावना को मजबूत करना है। इस दौरान पूर्व सभासद सत्य प्रकाश, डा.मुकेश, महेंद्र मौर्य, दीनानाथ ...