हरिद्वार, सितम्बर 26 -- कृषि उत्पादन मंडी में फल और सब्जी आढ़ती व्यापारियों ने शुक्रवार को बैठक कर मंडी सचिव लवकेश कुमार और अन्य कर्मचारियों के साथ अभद्रता पर विरोध जताया। ज्वालापुर फल सब्जी आढ़ती व्यापारी समिति और फल सब्जी आढ़ती व्यापारी युवा समिति की संयुक्त बैठक में व्यापारियों ने मंडी सचिव और कर्मचारियों के साथ हुई अभद्रता की कड़ी निंदा की गई। बताया कि पूर्व में कुछ मंडी व्यापारियों ने मंडी सचिव और कर्मचारियों के साथ अभद्रता की थी। बैठक में आढ़तियों ने कहा कि कुछ बाहरी लोग और कुछ मंडी के ही व्यापारी मंडी का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...