बुलंदशहर, नवम्बर 12 -- बुलंदशहर। जहांगीराबाद स्थित नवीन अनाज मंडी में तैनात मंडी निरीक्षक को कार्य में लापरवाही बरतने और मंडी समिति को चुना लगाने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। डिप्टी डायरेक्टर ने शिकायत मिलने पर यह कार्रवाई की और उन्हें अब नोएडा की फूल मंडी में अटैच किया गया है। साथ ही विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नवीन अनाज मंडी में मंडी शुल्क वसूली का टारगेट पूरा नहीं हो रहा था। जिस पर अधिकारियों को शक हुआ तो उन्होंने सचल दल गठित किया और सचल दल को मंडी में की जा रही गड़बड़ी को पकड़ने की जिम्मेदारी सौंप गई। बताया गया कि हाल ही में सचल दल ने मंडी के गेट के बाहर बगैर गेट पास के धान से लदी गाड़ियों को पकड़ा था। सचल दल ने गाड़ियों को पकड़कर मंडी के अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया था। बाद म...