हरिद्वार, सितम्बर 22 -- सब्जी मंडी प्रशासक और सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान ने सोमवार को मंडी के व्यापारियों को अपना अतिक्रमण खुद हटाने की चेतावनी दी। साथ ही मंडी व्यापारियों को पुराना अवशेष मंडी शुल्क, विकास सेस और दुकान किराए का रुका हुआ भुगतान सात दिन के भीतर जमा करने के निर्देश दिए है। सोमवार को कृषि उत्पादन मंडी समिति हरिद्वार यूनियन सभागार में मंडी के व्यापारियों और अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट ने सभी व्यापारियों को मंडी में नियमानुसार कार्य करने और रोजाना कृषक विक्रेता वाउचर 6 आर एवं 9 आर जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही मंडी के भीतर अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि व्यापारियों द्वारा खुद अतिक्रमण नहीं हटाने पर प्रशासनिक बल का प्रयोग कर अतिक्रमण हटाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान ...