सहारनपुर, सितम्बर 12 -- गंगोह मंडी में धान आवक के तमाम रिकार्ड तोड़ दिये है। हालात यह है कि मंडी छोटी पडने से सड़कों पर जाम के हालात बन जाते है। जिससे परेशान व्यापारियों ने सचिव मंडी समिति को पत्र देकर सब्जी मंडी में 15 दुकान और 25 दुकान खाद्यान्न के अलावा टीन शेड आदि बढाने की मांग की है। व्यापार मंडल अध्यक्ष मोल्लहड़ मल गर्ग ने सदस्यों के साथ मंडी सचिव से मिलकर कहा है कि गंगोह मंडी में धान की बंपर आवक आने से किसानों व व्यापारियों के लिए जगह कम पड़ रही हैं। इसलिए नई दुकानें बनवाना जरुरी है। वही किसानों की फसलों की सुरक्षा को मंडी समिति को खाली पड़ी जमीन में नीलामी चबूतरा व टीन शेड का निर्माण कराना भी जरूरी है। बरसात में किसानों की फसल भीगने से खराब हो जाती हैं। महामंत्री प्रदीप सैनी, उपाध्यक्ष कल्याण दत्त शर्मा, शक्ति सिंह, योगेश गर्ग आदि ने क...