बुलंदशहर, जुलाई 17 -- अनाज मंडी जाने वाले मार्ग पर पानी की निकासी न होने से जलभराव से परेशान ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर समस्या का समाधान की मांग की। अनूपशहर-बुलंदशहर रोड से अनाज मंडी को जाने वाली मुख्य सड़क के पिछले कई वर्ष से टूटे हुए गड्ढों में परिवर्तित होने तथा जल भराव, आबादी भाग में कीचड़ जम जाने से संक्रामक रोगों फैलने तथा मंडी आवागमन करने में भीषण समस्या का सामना करना पड रहा है। अधिकारियों से बार-बार कहने के बाद भी जल भराव से छुटकारा नहीं मिला। जिससे आक्रोशित किसानों ने मंडल अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा मेरठ ज्ञानेंद्र सिंह राघव को मौके पर बुलाकर एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कारियों ने सड़क निर्माण की मांग करते हुए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, स्थानीय अधिकारियों व सड़क निर्माण करने वाली संस्थाओं के खिलाफ मुर्दाबाद के नार...