गाज़ियाबाद, जून 27 -- ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद की फल एवं सब्जी मंडी में बिजली बचाने के लिए 3.5 करोड़ की लागत से लगे सोलर पैनल करीब आठ साल से बंद है। देख रेख के अभाव से सोलर पैनलों की हालत जर्जर हो चुकी है। मंडी में वर्ष 2015 में दो सो वाट के करीब सात सो सोलर पैनल लगाए गए थे। मंडी में प्रकाश व्यवस्था के साथ नलकूप और अन्य प्रशासनिक बिजली उपकरणों को चलाने के लिए इन्हें लगाया गया था। जिससे मंडी के बिजली बिल में बचत हो सके। लेकिन, देख रेख के अभाव में सोलर पैनल धीरे धीरे खराब होने लगे। पांच साल की गारंटी के बावजूद कुल तीन साल में सभी पैनल पूरी तरह ठप हो गये। मरम्मत नहीं हो सकी तो इनकी बैटरियां भी खराब हो गई। मंडी समिति का कहना है कि पैनलों के देख रेख के लिए जिस निजी कंपनी ने ये लगाए थे। उसे ही कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था। जिसने शुरुआती एक साल इनकी द...