गुड़गांव, जून 9 -- सोहना, संवाददाता। सोहना क्षेत्र के किसानों के लिए अच्छी खबर है। अब स्थानीय अनाज मंडी में फसल बेचने के दौरान उन्हें लंबे समय तक भूखा नहीं रहना पड़ेगा। केंद्र सरकार की योजना के तहत मार्केट कमेटी कार्यालय में 'अटल किसान भोजनालय' का निर्माण कार्य शुरू हो गया है, और उम्मीद है कि यह खरीफ की फसल बिक्री शुरू होने से पहले ही तैयार हो जाएगा। वर्तमान में, रबी और खरीफ की फसल बिक्री के दौरान किसानों को सुबह से शाम तक इंतजार करना पड़ता है। इस दौरान वह भूख और प्यास से परेशान हो जाते हैं, लेकिन अपनी फसल को मंडी में छोड़कर कहीं जा भी नहीं पाते। इस समस्या को देखते हुए मार्केट कमेटी विभाग ने केंद्र सरकार की 'अटल किसान भोजनालय' योजना के तहत निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। इस भोजनालय में किसानों को मात्र 10 रुपये में भरपेट और स्वादिष्ट भोजन ...