पीलीभीत, नवम्बर 11 -- पूरनपुर। मंडी में सोमवार को धान की खरीद अधिकांश केंद्रों पर बंद रही। इससे कई दिनों से अपनी उपज लेकर मंडी में खड़े किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह से ही किसान अपने ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में भरा धान लेकर मंडी परिसर में इंतजार करते रहे, लेकिन केंद्र पर खरीद शुरू नहीं हो सकी। इसके पीछे वारदाना न होने और स्थान की कमी को बताया जा रहा है। मंडी में कई दिनों से वारदाने की कमी और जगह की तंगी बनी हुई है। खरीदे गए धान का उठान न होने से मंडी के टीनशेडों में धान रखने का स्थान नहीं बचा है। इसके चलते नए धान की आवक पर एक तरह से रोक लगा दी गई। इससे किसानों को अपने धान की तौल के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। गांव महमदपुर के किसान सुनील पांडेय ने बताया कि वह करीब 12 दिनों से मंडी में धान लेकर खडे हुए हैं। अभी तक तौल नही...