हाथरस, अक्टूबर 15 -- हाथरस। हाथरस मंडी समिति में इन दिनों बड़े पैमाने पर धान की आवक हो रही है। बुधवार की सुबह से शाम तक मंडी में धान से लदे वाहनों का आवगामन रहा। साथ ही मंडी प्रशासन ने कामकाज अवरुध्द न हो इसलिए खाली ट्रैक्टरों को मंडी से बाहर कराया। प्रवेश व निकास की व्यवस्था में तैनात रहे। मंडी में अन्य दिनों की अपेक्षा बुधवार को धान की आवक कम रही। हाथरस जिले में बडे पैमाने पर धान का उत्पादन होता है। इन दिनों मौसम खराब होने का डर किसानों को सता रहा है। इसलिए जल्दी से जल्दी किसान धान को मंडी पहुंचाने में जुटे हुए हैं। मंगलवार को मंडी में धान की आवक अधिक रही। इस कारण मंडी से आगरा अलीगढ मार्ग तक वाहन खड़े रहे। इस कारण जाम लगा। जाम के चलते लोगों को गंतव्य की दूरी तय करने में मुशिकलों का सामना करना पड़ा। इस बात को ध्यान में रखते हुए बुधवार को...