रामनगर, मई 9 -- रामनगर। कृषि उत्पादन मंडी समिति रामनगर में सफाई व्यवस्था को लेकर मंडी सचिव सहील अहमद की अध्यक्षता में आढ़तियों की बैठक हुई। शुक्रवार को हुई बैठक में मंडी सचिव ने बताया कि मंडी समिति की ओर से विभिन्न स्थानों पर कूड़ादान रखे जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि अपने प्रतिष्ठान की सड़ी-गली सब्जियां, पॉलीथिन व सब्जी के कचरे को रोज कूड़ादान में ही डाले। बताया कि एसडीएम ने इसे लेकर आदेश जारी किए हैं। साथ ही चेताया है कि यदि किसी व्यापारी व आढ़तियों ने सड़ी गली सब्जियां, पॉलीथिन व कचरे को कूड़ादान में न डालकर खुले स्थान पर फेंका तो पहली बार पांच सौ रुपये और दूसरी बार एक हजार रुपये वसूले जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...