मथुरा, नवम्बर 21 -- मंडी समिति में किसान एवं आढ़तियों के लिए नासूर बनी जलभराव की समस्या का समाधान अब शासन के पाले में पहुंच गया है। इसके समाधान के लिए बनाए वाटर रिजर्वायर सिस्टम का करीब 4.4 करोड़ रुपए का स्टीमेट अभियंताओं ने शासन को भेज दिया है। ज्ञात हो कि मंडी में हल्की सी बारिश से भारी जलभराव होता है। इसका खामियाजा किसान व आढतियों को भारी नुकसान से चुकाना पड़ता है। इस बार मानसून में भारी बारिश से यहां बार-बार भारी जलभराव हुआ था। इससे सीजन में धान-बाजरे की फसल में भारी नुकसान हुआ था। डीएम सीपी सिंह की सख्ती पर मंडी परिषद के अभियंताओं ने यहां जल निकासी के लिए करीब 4.4 करोड़ रुपए की वाटर रिजर्वायर परियोजना बनाई है। इसका जल निगम से पर्यवेक्षण कराकर स्टीमेट विगत दिनों शासन को भेज दिया गया है। यहां मंडी परिषद की स्वीकृति के बाद इसका कार्य आर...