एटा, अप्रैल 8 -- राजस्व लेखपाल श्याम सिंह पुत्र नरेश सिंह निवासी दतेई थाना मिरहची ने कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि तहसील सदर में राजस्व लेखपाल है और वर्तमान में क्षेत्र शाह आलमपुर पर इंचार्ज लेखपाल के रुप में कार्यरत है। गांव सलेमपुर खेडिया में बंजर भूमि है। 13 नवंबर को कब्जा मुक्त कराकर चौह‌द्दी के रुप मे मेडबंन्दी कराई थी और बंजर भूमि कब्जा मुक्त कराई थी। जिस पर पुन अवैध कब्जा हो गया। बताया कि जमीन पर राजीव, विवेक, सनी पुत्र रामबाबू, सुलह सिंह, इंदल सिंह, प्रेमपाल, बेचेलाल, आशाराम निवासी सलेमपुर खेडिया ने अवैध कब्जा कर लिया है। इसमें शिकायत हुई। मौके पर जाकर जांच की गई थी। इसमें अवैध कब्जा कर गेहूं की फसल की गई थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मार्च माह में गेहूं की फसल को काटकर मण्डी समिति नीलामी को लाया गया था। आरोप ह...