संभल, जून 12 -- नवीन मंडी समिति में इन दिनों मक्का की बंपर आवक के चलते दिन में जाम की स्थित बन रही है। बुधवार की सुबह में ग्रामीण इलाकों से किसान बड़ी संख्या में ट्रैक्टर-ट्रालियों में मक्का लेकर मंडी पहुंचे, वैसे ही मंडी परिसर के भीतर और बाहर जाम की स्थिति बन गई। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि संभल-गजरौला मार्ग पर ट्रैक्टर-ट्रालियों की लंबी कतारें लग गईं। जिससे आम राहगीरों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। संभल तहसील क्षेत्र में मक्का की फसल बड़ पैमाने पर की जा जाती है। इस समय मक्का का सीजन चल रहा है। किसान ग्रामीण इलाकों से ट्रैक्टर ट्रालियों में मक्का लेकर आ रहे हैं। बुधवार को भी भोर होते ही किसानों की आवाजाही शुरू हो गई। आस-पास के गांवों से सैकड़ों किसान ट्रैक्टर-ट्रालियों में भरकर मक्का लेकर मंडी पहुंचे। मंडी समिति में सीमित जगह होने क...