हाथरस, अक्टूबर 1 -- हाथरस। मंगलवार की सुबह से दोपहर तक रुकरुकर हुई अचानक बारिश से खेतों में पानी भर गया। इसने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है। खेतों में धान और बाजरा की फसल पककर तैयार खड़ी है। ज्यादा बारिश हुई तो खेत में कटी पड़ी फसल के सड़कर खराब होने की आशंका है। वहीं गल्ला मंड़ी में ढकने के इंतजाम नहीं होने से बिक्री के लिए पहुंचा किसानों का धान भीग गया। बारिश की वजह से खेतों में धान और बाजरा की कटी पड़ी फसल के गलकर सड़ने के डर के साथ उसकी क्वालिटी गिरने की चिंता किसानों को सता रही है। यही हाल कृषि उत्पादन मंडी समिति में खुले में पड़े धान का है। बिक्री के लिए मंडी में अपनी धान की फसल लेकर पहुंचे किसान मौसम विभाग के अनुसार आगामी चार पांच दिन तक बर्षा होने की आशंका से चिंतित हैं कि ऐसा हुआ तो उनकी सारी मेहनत खराब हो जाएगी। वहीं भाव गिरने स...