हापुड़, अप्रैल 17 -- हापुड़। आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को दिए जाने वाले दलिया के 40 से 45 कट्टे एसडीएम ने पक्का बाग मंडी में एक गाड़ी में पकड़ लिए। अधिकारी को देख गाड़ी चालक भाग निकला। पुलिस ने दलिया के कट्टों समेत गाड़ी को कब्जे में ले लिया। एसडीएम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार एसडीएम ईला प्रकाश को सूचना मिली कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को वितरित होने वाला दलिया पक्का बाग मंडी में बेचने के लिए लाया गया है। सूचना पर एसडीएम पक्का बाग मंडी पहुंची तो एक छोटा हाथी चालक एसडीएम की गाड़ी देख भाग गया। एसडीएम ने गाड़ी की जांच की तो उसमें आईसीडीएस पूरक पोषण कार्यक्रम के तहत बच्चों को वितरित होने वाले दलिया के 40 से 45 कट्टे मिले। वहीं मौके पर व्यापारियों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। एक दुका...