मंडी, अगस्त 17 -- हिमाचल प्रदेश में मॉनसून का कहर लगातार जारी है। मंडी, कुल्लू और किन्नौर जिलों में भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं ने हालात बिगाड़ दिए हैं। पहले से आपदा का दंश झेल रहे मंडी जिला में एक बार फिर फ्लैश फ्लड ने भारी नुकसान पहुंचाया। औट थाना क्षेत्र के पनारसा, टकोली और नगवाई इलाकों में अचानक आए सैलाब से बाजारों में मलबा भर गया और कई दुकानों व घरों को भारी नुकसान हुआ। नाले में आई बाढ़ ने पनारसा में कोहराम मचाया है। मंडी के जिन इलाकों में फ्लैश फ्लड आया है, वहां बादल फटना बताया जा रहा है। हालांकि अभी प्रशासन ने बादल फ़टने की पुष्टि नहीं की है। इस फ्लैश फ्लड से मंडी-कुल्लू राष्ट्रीय राजमार्ग भी बंद हो गया है, जिससे राहत व बचाव दलों को मौके पर पहुंचने में कठिनाई पेश आ रही है। हालांकि पुलिस कंट्रोल रूम मंडी के अनुसार अभी तक जनहानि क...